भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली ने मार्केट कमेटी सचिव को चप्पलों से जमकर पीटा, वीडियो वायरल, देखें....


जनसंदेश न्यूज़
हरियाणा। भाजपा नेता (BJP leader) और हरियाणा की टिकटॉक स्टार (Tiktok Star) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने पुलिस के सामने ही मार्केट सचिव कमेटी सचिव को ना सिर्फ थप्पड़ मारे, बल्कि चप्पलों से खूब पिटाई की है। सोनाली ने मार्केट कमेटी सचिव द्वारा अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। सोनाली द्वारा मार्केट कमेटी के सचिव के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 
सोनाली फोगाट शुक्रवार सुबह हिसार की बालसमंद अनाज मंडी का निरीक्षण करने गई हुई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने हिसार मार्केट कमेटी की शिकायत की। आरोप है कि सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी सचिव से इस पर जवाब मांगा। जिसपर सचिव ने सोनाली से अभद्रता करते हुए अपशब्द कह दिए। जिससे नाराज होकर पहले सोनाली के समर्थकों ने सचिव से हाथापाई की और फिर सोनाली ने उन्हें चप्पलों से जमकर पीटा। 
आपको बता दें कि सोनाली फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Elections 2019) में आदमपुर सीट से भाजपा (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं। जहां वें निवर्तमान विधायक (MLA) एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) के हाथों लगभग साढ़े 29 हजार मतों से पराजित हुई थी। वर्तमान में वो भाजपा के महिला मोर्चा की नेशनल वर्किंग कमेटी से जुड़ी हुई हैं। टिकटॉक पर इनके लाखों फालोवर हैं। 



वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें......


https://t.co/DlgKP3fk64


(https://twitter.com/DeepikaBhardwaj/status/1268859411948171265?s=03)


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार