बेशकीमती जमीन ने ले ली पति-पत्नी की जान, पति का क्षत-विक्षत शव हुआ बरामद, पत्नी की तलाश
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। शिवकुटी थाना क्षेत्र के मेहदौरी कॉलोनी में दंपत्ति की हत्या के पीछे जमीन का विवाद सामने आया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि दंपत्ति की लाखों कीमत की जमीन हाईवे किनारे है, जिस पर उसके भतीजे पर नजर थी दो साल पहले उसने एक जमीन के टुकड़े को बेच दिया था। जिसके बाद से उसको रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची जा रही थी।
गुरुवार को ससुर खदेरी नदी के पास पति इरफान का क्षत-विक्षत शव मिला है, ऐसा लग रहा है कि मारकर फेंकने के पश्चात कोई जानवर खा गया हो। वहीं पास में इरफान के कपड़े पड़े हुए हैं जिससे माना जा रहा है, यह इरफान का ही लाश है। वही पत्नी हुस्ना बेगम के शव को पुलिस तलाश करने में जुटी है।
हुस्ना बेगम का भाई पुलिस को बताया कि इरफान की करेली और हाईवे किनारे कई जगह जमीन है एक जगह ऐसी जमीन है जहां पर हाईवे किनारे कुछ निर्माण होने वाला है, ऐसे में उसकी कीमत कई गुना बढ़ गई थी। उसके पट्टीदार उस पर कब्जा करना चाहते थे। यह भी बताया कि 2018 में इरफान ने एक जमीन बेच दी थी, उस पैसे से वह अपने पत्नी के साथ हज यात्रा पर गया था। इसके कारण उसके भतीजे उसे पसंद नहीं करते थे। उसमें हिस्सा चाहते थे, उसी समय से दोनों परिवारों के बीच टशन चली आ रहे थे। साजिश के तहत भतीजे ने इरफान को अपना शिकार बनाया, ताकि उसकी मौत के बाद उसकी संपत्ति पर मालिकाना हक उनकी हो जाए। इरफान का शव मिलने के पश्चात पुलिस हर एंगल से इरफान को जानने वालों से पूछताछ कर रही है।