बनारस में करंट की चपेट में आने से बुनकर की मौत, पांच साथी झुलसे


जैतपुरा के मुस्लिमपुरा में मशीन हटाते वक्त घटी घटना


क्षेत्र में मच गया हड़कम्प, पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंपा




जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया स्थित मुस्लिमपुरा इलाके में पावरलूम में उतरे करंट की चपेट में आने से बुनकारी का काम करने वाले प्याजुद्दीन (40) की गुरुवार की देर रात मौत हो गई। जबकि पावरलूम हटाने में उसके साथ जुटे पांच साथी भी झुलस गये। झुलसे लोगों इलाज एक अस्पताल कराया गया। बाद में सभी घर चले गये। 
मूल रूप से छित्तनपुरा इलाके के रहने वाले प्याजुद्दीन अपनी पत्नी हुस्ना बीबी और तीन बच्चों हसनैन (11), रहनुमा (8) व मोहरजमा (5) के साथ अपने श्वसुर हारून (नाटे) के घर मुस्लिमपुरा में रहकर पावरलूम चलाने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि बारिश के चलते पानी भर जाने के कारण गुरुवार की रात मकान में बने कारखाने से पावरलूम को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का काम हो रहा था। इस काम में प्याजुद्दीन अपने साथियों के साथ जुटा हुआ था। इस दौरान पावरलूम में करंट उतर गया, जिसकी चपेट में प्याजुद्दीन और उसके साथी शकील (25), जुनैद (23), सकलेन (25), मुजम्मिल (26) व सोहेल अख्तर (21) आकर छटपटाने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर परिजनों के साथ ही अन्य लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह लाठी-डंडे से उन्हें छुड़ाया। सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्याजुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जैतपुरा पुलस मौके पर पहुुंची और प्याजुद्दीन के शव को कब्जे में ले लिया। लेकिन परिजनों के कहने पर पंचनामा कर शव को सौंप दिया। परिजनों ने शव को समीप के एक कब्रिस्तान में दफना दिया। पति के मौत की खबर मिलते ही पत्नी बेसुध हो गयी जबकि बच्चों का हाल बेहाल है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार