बलिया के मनोज लगातार दूसरी बार बने यूपी इंजीनियर्सएसोसिएशन के अध्यक्ष
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिला पंचायत बलिया के ई. मनोज कमार सिंह को दूसरी बार यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष की कमान मिली है। शुक्रवार को जिला पंचायत बलिया मे बधाई का दौर चलता रहा। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर ई. एसके भारती और सचिव ई. आशीष शुक्ला को मौका मिला है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रमेश सिंह ने भी ई. मनोज सिंह को बधाई दी। कहा कि लगातार दूसरी बार मिली बड़ी जिम्मेदारी से यह साबित होता कि श्री सिंह की कार्यशैली बहुत ही जानदार और शानदार रही है। यह जिला पंचायत के लिए गौरव की बात है।