बाइक खड़ी है, जा रहा हूं ट्रेन से कटने....परिजनों को फोन पर बताकर ट्रेन के आगे कुद गया युवक
जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर रेलवे फाटक के नजदीक रेलवे लाइन पर घरेलू कलह से क्षुब्ध एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर रविवार की रात जान दे दी। परिजन सूचना पर मौके शव को घर उठा ले आये। जहां सोमवार की सुबह बारा पुलिस को सूचना दी गई। पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बारा थाना क्षेत्र के परसरा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पाल (23) पुत्र राम सजीवन पाल पेशे से कार चालक था। रविवार की शाम वह घरेलू विवाद के बाद घर से बाइक से निकला। घर वाले उसके मोबाइल पर सम्पर्क करने लगे तो वह घर लौटने से मना करने लगा। रात में उसने घर फोन करके बताया कि वह बाइक घूरपुर रेलवे फाटक के पास खड़ी करके ट्रेन से कटने जा रहा है। फोन से मिली सूचना के बाद परिजनों में हड़कम्प मच गया। घर के लोग निकले और घूरपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो बाइक खड़ी मिली। बाइक देखने के बाद लोग रेलवे लाइन किनारे पहुंचे तो वीरेंद्र का शव कई खंडो में मिला। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए घर उठा ले आये। सोमवार के दिन लोग एकत्र हुए तो बारा पुलिस को सूचना दी गई। पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।