बाइक का कटा चालान, मैसेज पहुंचा बोलेरो स्वामी के पास, विभागीय लापरवाही से एक ही नंबर के दो वाहन, पीड़ित परेशान


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में आरटीओ की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति के वाहन का चालान कर दिया, जबकि उसका वाहन पिछले कई महीनों से घर में ही खड़ा है। जिस नंबर पर चालान काटा गया है, आरटीओ के अनुसार वह मोटरसाइकिल है, जबकि पीड़ित के पास उस नंबर का बोलेरो है। इसका पता उसे तब चला, जब उसके मोबाइल पर वाहन के चालान का मैसेज आया। हालांकि पीड़ित ने इस संबंध में संबंधित थाने पर फोन के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराई है।
सूचना के मुताबिक चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर निवासी विपिन कुमारी केशरी का यूपी 67 एफ 6070 नंबर की बोलेरो वाहन पिछले कई महीनों से गोदाम में खड़ी है। गुरूवार को उनके मोबाइल पर उनके वाहन के चालान का मैसेज आया तो वें चौंक गये, लेकिन उनको इससे भी ज्यादा आश्चर्य तब हुआ, जब उन्होंने देखा कि जो चालान की कॉपी उनके पास आई है, उस पर सकलडीहा में बाइक का चालान दिखाया गया, जिसपर चालक द्वारा बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने पर चालान काटा गया था। 



इस संबंध में पीड़ित का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण एक ही नंबर के दो वाहन हो गये, जिससे बाइक का चालान कटने पर उनके वाहन का चालान कट गया। पीड़ित ने आशंका दर्ज कराई कि अगर आने वाले दिनों में उक्त वाहन से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है, उसका जिम्मेदार उन्हें माना जायेगा। हालांकि उन्होंने इस संबंध में संबंधित थाने पर फोन के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराई है। पीड़ित के गांव में आरटीओ विभाग के इस लापरवाही की खूब चर्चा है। 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार