बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखते स्वास्थ्य विभाग ने बदली अपनी रणनीति, आज फिर मिले 21 पॉजीटिव
गुरूवार को गाजीपुर में 21 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप
रिकवर करने वालों की संख्या हुई फिफ्टी-फिफ्टी
पब्लिक से घिरे लोगों के लिए जा रहे अधिक सैंपल
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को 21 नए केस सामने आए हैं, नए मरीजों को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 152 पर पहुंच गई है। नए मिलने वाले मरीजों में जमानियां के मंझरिया, सादात के एकरा, कासिमाबाद के हब्बीपुर, भांवरकोल के सुखडेहरा व दिलदारनगर के प्रवासी कामगार शामिल हैं। कोरोना से रिकवर करने वालों की संख्या भी 68 पर पहुंच गई है और फिलहाल जिले में 84 एक्टिव केस बचे हैं। वही कोरोना संक्रमण के खौफ के चलते स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल संख्या बढ़ाते हुए रणनीति भी बदली है। अब ऐसे लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं, जो पब्लिक से घिरे रहते हैं।
गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिले पांचों मरीज गुजरात से बीते 28 मई को जिले में आए थे। इनको रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटीन किया गया था। इनका सैंपल 29 मई को जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद इनको इलाज के लिए एंबुलेंस से मुहम्मदाबाद कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है। जिले के तीन तहसीलों में 760 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के न केवल इलाज की व्यवस्था की गई है, बल्कि बहुत जल्द अब यहां कोरोना संक्रमण के जांच की भी सुविधा उपलब्ध होगी। ऐसे में अब सैंपल जांच के लिए अन्यत्र महानगरों में नहीं भेजना होगा और न ही उपचार के लिए मरीजों को दूसरी जगह जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने 3296 संदिग्धों की अबतक सैंपलिंग की है। इसमें से 2417 का रिजल्ट आ चुका है। 2374 लोग नेगेटिव तथा 152 पाजिटिव मिले हैं। अभी भी 784 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले 24 घंटे में 784 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी प्रवासी मुंबई से आए हैं , जिनकी रिपोर्ट गुरुवार की सुबह पॉजिटिव मिली हैं। इनमें जमानियां के मंझरिया, सादात ब्लॉक स्थित एकरा, कासिमाबाद ब्लॉक के हब्बीपुर और नसीरपुर सुरवत , भांवरकोल ब्लॉक स्थित सुखडेहरा , दिलदारनगर, मुहम्दाबाद , मनिहारी के सुजनीपुर में एक -एक तथा बहरियाबाद में चार, सैदपुर खानपुर में चार और जखनियां में तीन प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।