बारात आने से ठीक पहले फिल्मी स्टाइल में दुल्हन को लेकर प्रेमी फरार, पिता को असलहे से धमकाया
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। मंडप सज चुका था, महिलाएं मंगलगीत गा रही थी, बारात आने का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि सबके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। अपने दोस्त के साथ पहुंचे दुल्हन के प्रेमी ने पिता के विरोध करने पर तमंचे से धमका कर अपनी प्रेमिका को अपने साथ ले गया। फिल्मी स्टाइल में हुए इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। हालांकि युवती के पिता ने इस संबंध में स्थानीय थाने में प्रयागराज निवासी अपने दूर के रिश्तेदार सहित कुछ अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
मामला वाराणसी के लोहता के केराकतपुर गांव की है। जहां शुक्रवार को एक युवती की शुक्रवार को शादी थी। लॉकडाउन के कारण दोपहर में ही बारात आने वाली थी। सुबह करीब नौ बजे युवती का प्रेमी अपने दोस्त के साथ पहुंचा और फोन कर युवती को ग्राम पंचायत भवन के बाहर बुलाया।
युवती को ग्राम पंचायत भवन की तरफ जाते देख उसके पिता भी पीछे-पीछे चल दिये। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो युवक ने असलहा निकाल लिया और पिता को धमकाया और युवती को अपने साथ लेकर चला गया। बारात आने से चंद घंटे पहले हुई घटना से घर में अफरा-तफरी मच गई।
बदहवाश पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां छानबीन के बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने युवती के माता-पिता को तहरीर देने के लिए थाने बुलाया। थाने पहुंचे युवती के पिता ने प्रयागराज के एक रिश्तेदार और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बेटी के अपहरण और जान से मारने की तहरीर दी है।