अस्थायी जेल में दूसरे तल से कूदकर दो कैदी फरार, पुलिसिया व्यवस्था पर उठे सवाल, पहुंचे डीआईजी
मौके पर पहुंचे डीआईजी ने लिया जायजा
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जनपद में पुलिस के लापरवाही के किस्से रोजाना उजागर हो रहे हैं। एक ओर जहां अपराध का ग्राफ चरम पर है तो वहीं दूसरी तरफ अस्थायी जेल से कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार होने की खबर पुलिसिया गतिविधि की कलई खोल कर रख दी है। मामला गुरुवार की रात का है। पंचहटियां स्थित प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल को अस्थायी कैदी गृह बनाया गया है। जहां दो कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।
शुक्रवार को पंचहटिया स्थित अस्थायी जेल में सजा काट रहे राजू चौहान पुत्र प्रभुलाल निवासी कटेहरी थाना बदलापुर व मोनू कुमार गौतम पुत्र ओमप्रकाश निवासी विजयधर मऊ, दूसरे तल से कूदकर फरार हो गए। इस मामले की सूचना मिलते ही जिले आलाधिकारी के हाथ-पांव फूल गए। उक्त घटना का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी जेल डीआर वर्मा ने कहा कि अस्थायी जेल सुरक्षा के मानकों के अनुरूप नही है। इसी का फायदा उठाकर कैदी फरार हो गए। अन्य कैदी व जेल कर्मियों के पूछताछ की गई है जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। जिसने भी लापरवाही की है। उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल कैदियों के खोजबीन के लिए भारी संख्या में फ़ोर्स को काम पर लगा दिया गया हैं।