अमेजन इंडिया ने पैकेजिंग-फ्री शिपिंग का दायरा बढ़ाया 


जनसंदेश न्यूज 
इंदौर। अमेजन कंपनी पैकेजिंग वेस्ट को कम करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है इस पहल के साथ, अमेजन फुलफिलमेंट नेटवर्क से ग्राहकों के 40% से अधिक आॅर्डर्स अब सेकंडरी पैकेजिंग के बिना भेजे जा रहे हैं जून 2020 अमेजन इंडिया ने आज घोषणा की कि अपनी सप्लाई चेन में पैकेजिंग वेस्ट को कम से कम करने के लिए इसने एक नई उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपनी भारत भर में की जा रही पहल, पैकेजिंग-फ्री शिपिंग (पीएफएस) को देश के 100 से अधिक शहरों में विस्तारित किया है। पीएफएस एक स्थायी पैकेजिंग समाधान है जिसमें ग्राहकों के आॅर्डर्स को उनकी मूल पैकेजिंग में ही भेजा जाता है। इसके लिए कोई अतिरिक्त पैकेजिंग नहीं की जाती या फिर बहुत कम पैकेजिंग की जाती है।


अमेजन ने 9 शहरों में जून 2019 में पहली बार भारत में पीएफएस को लॉन्च किया था और एक साल में ही कंपनी 100 से अधिक शहरों में सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम का विस्तार करने में सक्षम रही है। पीएफएस के इस विस्तार के साथ, अमेजन इंडिया फुलफिलमेंट सेंटर्स से भेजे गए 40% से अधिक अमेजन आॅर्डर्स अब या तो पैकेजिंग-मुक्त हैं या इनकी पैकेजिंग को कम किया गया है। पीएफएस के साथ, ग्राहकों के कई आॅर्डर्स डिलिवरी के दौरान पूरी तरह सुरक्षित हैं और इन्हें दोबारा उपयोग में लाए जाने वाले डब्बों में भेजा जाता है। 
पीएफएस एल्गोरिदम टेक्नोलॉजी का लाभ उठाती है और यह ग्राहक की लोकेशन, आॅर्डर पहुंचाने की दूरी, आॅर्डर किए गए उत्पाद की श्रेणी जैसे मानकों पर आधारित आॅर्डर्स पर लागू होती है।  अमेजन के व्यापक और तेजी से बढ़ रहे सेलेक्शन के साथ अमेजन पैकेजिंग सुरक्षा को समायोजित करने के लिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करता है। यह प्रोडक्ट और परिवहन की स्थितियों पर निर्भर करता है। जिन उत्पादों को पैकेजिंग-फ्री भेजा जा रहा है, उनमें शामिल हैं टेक एसेसरीज, होम एवं होम इम्प्रूवमेंट प्रोडक्ट्स, जूते, लगेज और भी बहुत कुछ । लिक्विड, नाजुक वस्तुएं और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जिन्हें परिवहन के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती है, को पैकेजिंग के साथ भेजना जारी है।
प्रकाश कुमार दत्ता, डायरेक्टर, कस्टमर फुलफिलमेंट एवं सप्लाई चेन, अमेजन इंडिया ने कहा कि अमेजन इंडिया में, हम ऐसे नए-नए और स्थायी पैकेजिंग समाधानों को बनाने के लिए आक्रामकता से काम कर रहे हैं जो हमें अपशिष्ट को कम करने में मदद करेंगे। हम ई-कॉमर्स फ्रेंडली पैकेजिंग प्रदान करने के लिए कई ब्रांड्स के साथ काम कर रहे हैं ताकि सेकेंडरी पैकेजिंग के उपयोग को कम किया जा सके। एक साल में 100 शहरों में पीएफएस का विस्तार स्थायित्व के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमने ग्राहकों को उनके आॅर्डर्स की सुरक्षित डिलिवरी प्रदान करने के साथ ही इस पहल का विस्तार करना जारी रखा है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार