अचानक धड़ाधड़ बंद होने लगी दुकानें, एसडीएम की कार्रवाई से हड़कंप, ऐसा ना करना पड़ा महंगा, लगा जुर्माना


मॉस्क और सेनेटाइजर का प्रयोग ना करने वालों से एसडीएम ने वसूला जुर्माना

जनसंदेश न्यूज़
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। स्थानीय नगर क्षेत्र मे नियमानुसार खुल रही दुकानों पर लग रही भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंस की धज्जियां रोजाना उड़ाया जा रहा है।  जिला अधिकारी के आदेश को ताक पर रख कर बिना मॉस्क लगाये दुकानदार दुकानें खोल रहे है। समाचार पत्रों के माध्यम से कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया कि मुंगरा बादशाहपुर में खुल रही दुकानों पर लगने वाली भीड से कोरोना महामारी को दावत दिया जा रहा है। जिससे कभी भी नगर क्षेत्र में कोरोना बम फूट सकता है। 
इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी मछलीशहर अभिताभ यादव ने शुक्रवार को दिन में नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया और बिना मॉस्क लगाए दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला। जिससे नगर के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते दुकनों की शटर धड़ाधड़ बन्द होने लगी। उपजिलाधिकारी अभिताभ यादव ने कहा कि दुकानदारों के साथ-साथ सामान खरीदने वालों को भी मॉस्क लगाना अनिवार्य है। 
उन्होंने चेताया कि दुकानों पर आने वाले हर खरीददारों के हाथ सेनेटाइजर से अवश्य धुलवाए तभी दुकानों में प्रवेश करने दें। एक दुकान में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक समय में केवल पांच लोग ही रह सकते है। उपजिलाधिकारी अभिताभ यादव के साथ प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह मय पुलिस फोर्स सहित पूरा प्रशासनिक अमला डटा रहा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार