अब भेड़-बकरियों के दिन भी फिरेंगे, सरकार करायेगी मुफ्त में शेड का निर्माण 


पशुपालन विभाग और मनरेगा के तालमेल से यह सुविधा निःशुल्क देंगे


महकमे ने जनपद में अबतक 400 छोटे मवेशीपालक कर लिए चिह्नित

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। घर के बाहर, घास के मैदान और किसी कमरे में परिवार के आसपास मंडराने वाले पालतू भेड़-बकरियों के दिन अब फिरने वाले हैं। उन्हें एक मुकम्मल जगह मिलेगी, जहां वह प्रत्येक मौसम में धूप-बारिश वगैरह से बचकर रह सकेंगे। इनके लिए सरकार मुफ्त में शेड बनवाकर देने वाली है।
इस स्कीम पर काम न सिर्फ शुरु हो चुका है बल्कि भेड़-बकरी पालकों की सूची भी तैयार की जा रही है। देश में पारंपरिक रूप से बकरी पालन सदियों से हो रहा है। तमाम भेड़-बकरी पालकों ने इसे व्यवसाय के तौर अपनाया है। हालांकि विदेशों की तर्ज पर इन मवेशी पालकों में न तो वह पेशेवराना अंदाज है और न ही यह किसी संगठित कारोबार के दायरे में है। फलस्वरूप यूपी में भेड़-बकरी पालन मुख्य रूप से बच्चों के लिए दूध से अधिक उसके मांस बेचने के व्यवसाय तक ही सीमित है।
बकरी पालन प्रायः सभी जलवायु में कम लागत, साधारण आवास, सामान्य रख-रखाव तथा पालन-पोषण के साथ संभव है। सरकार ने अब भेड़-बकरियों पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शेड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, वह भी मुफ्त में। प्रत्येक ऐसे शेड पर अधिकतम दो लाख रुपये खर्च होंगे। इस स्कीम का लाभ व्यक्तिगत तौर पर भेड़-बकरी पालन करने वालों को दिया जाएगा। मनरेगा के माध्यम से यह शेड बनवाए जाएंगे। पशुपालन विभाग और मनरेगा आपसी तालमेल से यह कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगे।
पशुपालन विभाग व्यक्तिगत तौर पर भेड़-बकरी पालन करने वालों को सूचिबद्ध कर उनकी लिस्ट संबंधित विकास खंड मुख्यालय के उपलब्ध कराएगा। ब्लाक से उस सूची का सत्यापन होने के बाद मनरेगा के माध्यम से संबंधित भेड़-बकरी पालकों को शेड मुहैया कराए जाएंगे। शेड का निर्माण मनरेगा का जॉब कार्डधारक या प्रवासी मजदूर करेंगे। इस पहल से श्रमिकों को रोजगार भी मिलेगा। जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में भेड़-बकरी आदि छोटे मवेशी पालकों को निरूशुल्क शेड मुहाया कराया जाएगा। इसके लिए अबतक 400 पशुपालकों की लिस्ट तैयार हो चुकी है। मनरेगा से अधिकतम दो लाख रुपये खर्च कर बनाया गया शेड पशुपालक को उपलब्ध कराएंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार