आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज हुए कोरोना संक्रमित, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप


14 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण में प्रतिक्षारत सूची में हैं सत्यार्थ अनिरुद्ध

जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। प्रयागराज के पूर्व कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सत्यार्थ अनिरुद्ध स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती हैं। आईपीएस अधिकारी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के गनर की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। दोपहर तक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई।
दरअसल सोमवार की देर रात 14 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ। जिसमें कुछ आईपीएस अधिकारी प्रतीक्षारत सूची में थे। इस सूची में प्रयागराज के कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का भी नाम था। जैसे ही यह जानकारी प्रयागराज वासियों को मिली तो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगी की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी का नाम प्रतीक्षा सूची में किस लिए डाला गया।
शहर में शिक्षक भर्ती घोटाला के साथ-साथ माफियाओं पर आईपीएस अधिकारी ने अंकुश लगा रखा था। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राएं भिन्न-भिन्न पार्टी के नेताओं का सरकार विरोधी प्रतिक्रियाएं आने लगी। यह लाजिम भी था क्योंकि जिस तरह से सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने प्रयागराज वासियों का अपने कार्यप्रणाली से दिल जीता था। वह अति सराहनीय रहा। प्रयागराज में दोबारा कमान संभालने की भी लोग मांग करने लगे।
दरअसल 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में हुए फर्जीवाड़े में प्रयागराज के एसएसपी रहते सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने जबरदस्त खुलासा किया था। जिसकी चर्चाएं तथा सराहना जमकर हो रही थी। प्रयागराज वासी सरकार के इस फैसले से आहत में है। बार-बार मांग कर रहे थे कि शिक्षक भर्ती घोटाले की खुलासा होने की वजह से तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से सूचना मिली की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कोरोना संक्रमित हैं, इसलिए उनका नाम प्रतीक्षा सूची में है। प्रयागराज के नए कप्तान अभिषेक दीक्षित को बनाया गया हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार