आभूषण की दुकान में सेंध लगाकर 4.30 लाख के गहनों की चोरी, फारेंसिंक व डॉग स्क्वायड कर रही जांच



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। स्थानीय थाना अंतर्गत बढ़या बाजार में बीती रात ज्वैलरी की एक दुकान से चोरों ने लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। चोर सोने और चांदी के लगभग 4.30 लाख के आभूषणों को चुरा ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम ने डॉग स्क्वायड को साथ लेकर दुकान की गहनता पूर्वक जांच की।
बढ़या बाजार मेन रोड पर आनंदपुर निवासी जमुना प्रसाद यादव के मकान में प्रवेश पुत्र हीरालाल किराए का कमरा लेकर के दुकान करता है। सूचना के मुताबिक उक्त दुकान संचालक किसी काम से गोरखपुर गया हुआ था। इसी बीच उसने अपने दुकान की देखरेख की जिम्मेदारी अपने छोटे भाई को देकर चाभी सौंपी थी। शनिवार की सुबह जब दुकान की साफ सफाई करने के लिए छोटा भाई दुकान पहुंचा तो दुकान के सारे सामान गायब हैं। दुकान के पीछे से चोरों ने सेंध लगाई हुई थी। उसने तुरंत इसकी सूचना थाने व 112 नंबर पर दिया।



पुलिस ने आकर के मौके पर निरीक्षण किया। दुकान संचालक प्रवेश पुत्र हीरालाल ने इसकी सूचना थाने पर दी है। शनिवार अपराह्न 2 बजे फॉरेंसिक यूनिट प्रभारी गिरीश चंद और डॉग स्क्वायड प्रभारी शिवकुमार ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और पत्रकारों से वार्ता में बताया कि मकान के अंदर कटी हुई नकब बहुत ही छोटी है। जिसमें एक बच्चा भी प्रवेश नहीं कर सकता है। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लगता है। थाना प्रभारी अतरौलिया हीमेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की छानबीन की जा रही है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार