विवाहिता की मौत के बाद पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई


भुइली में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत

जनसंदेश न्यूज़
गौराबादशाहपुर/जौनपुर। थाना क्षेत्र के भुइली गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में गुरुवार को देर रात पहुंचे एसपी अशोक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रविवार को रजनीश सिंह की पत्नी प्रियंका 27 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। मृतका के पिता मियांपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ निवासी महेंद्र सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का आरोप लगाते हुए थाना पर तहरीर दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष द्वारा बेटी को प्रताड़ित करने व हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी से गुहार लगायी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति, सास, ससुर और देवर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी का कहना है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार