वसूली में नप गए थानेदार साहब! व्यापारियों की शिकायत पर एसपी ने किया लाइन हाजिर



जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। जंगीपुर थानाध्यक्ष जयचंद भारती को व्यापारियों का उत्पीड़न एवं अवैध वसूली करना महंगा पड़ गया है। पुलिस कप्तान ने नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि एवं उप्र व्यापार मंच अध्यक्ष की शिकायत पर लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही उनके जगह बाराचवर में तैनात सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह को प्रभारी बना दिया है।  पुलिस कप्तान की इस कार्रवाई से संतुष्ट व्यापारियों ने आभार जताया है।  
बता दें कि जंगीपुर थानाध्यक्ष के आतंक व व्यापारियों से लाकडाउन में मुकदमे की दहशत दिखाकर अवैध वसूली की शिकायत नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि लालजी गुप्ता ने बीते मंगलवार को पुलिस कप्तान से मिलकर लिखित शिकायत किया था। लाल जी गुप्ता ने आरोप लगाया था कि जंगीपुर थाना पूरी तरह दलालों का अड्डा बन गया है। जनता का कार्य दलालों के माध्यम से होता है। जुए में पकड़े गए लोगों से डेढ़ लाख अवैध वसूली तथा पशु तस्करों  से इनकी काफी मिलीभगत है। लॉकडाउन में मुकदमे दर्ज की बात कह कर व्यापारियों से धन उगाही की गई। 
प्रतिनिधि के साथ व्यापार मंच ने कहा कि वेरीफिकेशन का 1500 रूपए रेट फिक्स है, थाना क्षेत्र में चलने वाली सभी सवारी गाड़ियों से महीना फिक्स है। इन सभी मामलों को प्रमुखता से रखकर प्रतितिधि मंडल ने पुलिस कप्तान से निष्पक्ष जांच की मांग किया था। पुलिस कप्तान डा. ओमप्रकाश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष जयचंद भारती को लाइन हाजिर कर दिया है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार