ट्रक के केबिन में सोये चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, 40 मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र से आया था चालक
जनसंदेश न्यूज़
रसड़ा/बलिया। राघोपुर गांव के ढ़ाबा पर ट्रक के केबिन में सोये महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूरों को लेकर आये ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए।
महाराष्ट्र के जिला अहमदनगर, थाना श्रीरामपुर गांव निवासी ट्रक चालक रामचंद्र विश्राम सागर त्रिवेदी (62) अपने खलासी थाना श्रीराम टाकलीभन गांव निवासी अनिल नाना गायकवाड़ पुत्र नाना गायकवाड़ के साथ अपने ट्रक से करीब 40 मजदूरों को लेकर चार दिन पहले नासिक महाराष्ट्र से बलिया के लिए आए आये थे। सभी मजदूरों को बेल्थरारोड के आसपास छोड़कर गुरुवार की देर रात्रि में राघोपुर गांव के समीप बाबा लाइन होटल पर रुके और खाना खाकर चालक केबिन में तथा खलासी ट्रक के ऊपर सो गए।
शुक्रवार की सुबह खलासी शौच के लिए उठा और ड्राइवर को जगाया तो वह नहीं उठे। काफी प्रयास के बाद भी नहीं उठे उसके बाद आसपास के लोगों को बुलाया। पुलिस ने खलासी से बात करने के बाद उसके परिवार को मामले की सूचना दी। खलासी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमाटम के लिए भेजा गया।