तड़पता रहा कोरोना संदिग्ध, सूचना के तीस घण्टे बाद पहुँचे बेलगाम एम्बुलेंस कर्मी!


बड़ा प्रश्न, ऐसे कर्मियों पर अब तक क्यों मेहरबान है महकमा

जनसंदेश न्यूज़
ज्ञानपुर/भदोही। जनपद में एम्बुलेंस कर्मी बेलगाम हो गए हैं। आये दिन एम्बुलेंस कर्मियों की मनमानी देखने को मिलती हैं। पिछले दिनों कोरोना संदिग्ध को लेकर अस्पताल जाते समय एक एम्बुलेंस कर्मी सड़क पर एम्बुलेंस खड़ी करके भाग गया था। एम्बुलेंस कर्मियों की लापरवाही का बड़ा मामला डीघ विकास खण्ड के तुलसीचक गांव में देखने को मिला। जहां कोरोना संदिग्ध मरीज को अस्पताल लाने में 30 घण्टे तक की लापरवाही एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा की गयी। 
तुलसीचक गाँव के 55 वर्षीय कोरोना के सन्दिग्ध मरीज के स्वैब सैंपलिंग कराने व इलाज हेतु एम्बुलेंस (108) से एमबीएस अस्पताल भदोही ले जाना था। सन्दिग्ध में 18 मई की रात से ही कोरोना का लक्षण दिख रहा है। उसे बुखार, खांसी व सांस लेने में तकलीफ है। वह मुम्बई से खुद की ऑटो से चलकर 16 मई की रात घर पहुंचा था। 17 मई की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिंग भी कराया था। तुलसीकला गांव पहुंचे चिकित्सा प्रभारी डीघ डॉ. जीएस यादव ने कहा कि व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित होने की आशंका है, थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए उसे जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया था। 
इस मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि 55 वर्षीय वृद्ध में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर मंगलवार को पूरे दिन जिले के कंट्रोल रूम, निगरानी समिति के सेक्टर, नोडल से लेकर चिकित्सा प्रभारी डीघ को फोन करते रहे। लेकिन मंगलवार को कोई एम्बुलेंस कर्मी नही पहुंचा। प्रधान ने कहा कि उन्होंने फोन डीघ सीएचसी के प्रभारी को पांच से सात बार किया किन्तु उन्होंने कहा कि किसी के साथ मरीज को भेज दीजिये। 
डीघ सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ जीएस यादव ने कहा कि तुलसीकला गांव के संदिग्ध की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा मिली थी। कंट्रोल रूम लखनऊ से भी दोपहर को उसे उठाने के लिए सूचना मिली थी। लेकिन 108 एंबुलेंस के कर्मी नहीं जा रहे थे। बातचीत में चिकित्सा प्रभारी डीघ ने कोरोना के संदिग्ध को ले आने व जांच कराने की कार्रवाई को लेकर 108 एंबुलेंस कर्मियों के न जाने से पूरी तरह लाचार नजर आए। बड़ा सवाल है कि ऐसी लापरवाही अगर इस समय है तो मुसीबत बढ़ने पर हालात क्या होगा।बहरहाल स्वास्थ्य विभाग, सीएचसी प्रभारी व एंबुलेंस कर्मियों की इस शर्मनाक कार्यशैली व लापरवाही की पूरे क्षेत्र में चर्चा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार