सोनभद्र में मिला एक और कोरोना संक्रमित, सूरत से लौटा युवक मिला पॉजीटिव



जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जनपद से जांच के लिए गए स्वैब जांच की गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक युवक संक्रमित पाया गया है। इस तरह जिले में संक्रमितों की संख्या सात हो गई है। इससे पूर्व बुधवार को भी एक युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। 
बता दें कि सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर आठ मई को पहली विशेष ट्रेन लगभग 12 सौ श्रमिकों को लेकर पहुंची थी, जिनकी थर्मल स्कैनिग प्लेटफार्म पर ही कराई गई थी। इस दौरान चार युवक कोरोना वायरस के मामले में संदिग्ध पाए गए थे और उनका स्वैब जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें तीन युवक की रिपोर्ट पहले पॉजीटिव आई थी। संदिग्ध व्यक्ति में शामिल मथुरा निवासी 27 वर्षीय युवक की बुधवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 
गुरुवार को कोना थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव निवासी सूरत से घर पहुंचे युवक की रिपोट पॉजीटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा़ एसके उपाध्याय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवक अपने घर में होम क्वारंटाईन था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसे मंडलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया है। वहीं घर के अन्य सदस्यों को होम क्वारंटाइन करते हुए उनके स्वैब भी जांच के लिए भेजे जाएंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार