शौच के लिए निकली युवती से दुष्कर्म में असफल रहने पर गला रेतने का प्रयास, हाथापाई में अंगुली कटी


इसी माह में 15 तारीख को युवती की होने वाली थी शादी


घटना के बाद गांव में मचा हड़कम्प

जनसंदेश न्यूज
राजगढ़/मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र के गोल्हनपुर गांव के पूर्वा मिसिर पूरा गांव में लड़की के साथ दुष्कर्म में असफल होने पर गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय  काजल पुत्री अमरनाथ रविवार की रात लगभग आठ बजे शौच करने के लिए अपने घर के पीछे जा ही रही थी कि पहले से ही घात लगाए दो सरहंग दुष्कर्म की नियत से छिपे हुए थे। काजल उनके समीप पहुंची तो दोनों ने उस लड़की को पकड़कर छेड़खानी का प्रयास करने लगे। चीखने चिल्लाने का प्रयास की तो धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया। 
आपसी बीच बचाव व हाथा पाई में उसकी एक अंगुली भी कट गई है। फोनिक सूचना पर पहुंचे शक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए घायल को इलाज कराने के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। किशोरी ने पुलिसिया बयान में रवि यादव, निवासी गोपालपुर पड़री, मिर्ज़ापुर तथा पुल्लू यादव निवासी सरैया, का नाम बताया तथा तीन लोगों को संदिग्ध में पुलिस हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है। इस दुखद घटना के बाद परिवारीजन सहमे हुए है। पीड़ित की इसी मई माह में 15 को ही सोनभद्र के दुद्धी से बारात आने वाली थी परंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था। वही घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार