शौच करने खेत में गये वृध्द की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत
जनसंदेश न्यूज़
बाराचवर/गाजीपुर। थाना बरेसर अन्तर्गत ग्राम अतौली में मंगलवार की सुबह आकाशीय बिजली से वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
गौरतलब है कि मुसाफिर सिंह यादव (61) पुत्र सहदेव यादव अपने गांव के शिव मंदिर से पश्चिम भीटा के तरफ शौच करने गए थे। उसी समय तेज आंधी पानी आ गई। साथ ही आकाशीय बिजली के शिकार हो गए, जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई। आसपास के लोग दौड़कर पास पहुंचे, लेकिन मुसाफिर के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। मृतक के दो बेटे हैं। दीनानाथ और रमाशंकर दोनों बालिग है। कासिमाबाद तहसीलदार विराग पाण्डेय राजस्व निरिक्षक जयप्रकाश सिंह तथा हलका लेखपाल द्धारिका प्रसाद मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। बाराचवर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।