शातिराना तरीके से की चोरी, कमरे की कुंडी को बाहर से किया बंद और...


हजारों के सामान व नगदी लेकर हुए फरार

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा में मंगलवार की रात माधुरी सिंह पत्नी स्व. सतन सिंह के आंगन में उतरे चोरों ने हजारों रुपये का सामान व दस हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसी रात चोरों ने गांव की एक दुकान का भी ताला तोड़ दिया, लेकिन यहां उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
सूर्यपुरा निवासी माधुरी सिंह पत्नी स्व. सतन सिंह के घर में चोरों ने बगल की एक पुरानी खाली मकान के सहारे प्रवेश कर तीन कमरों के घर की कुंडी बाहर से बन्द कर एक कमरे का ताला तोड़ उसमे रखा बड़ा बक्सा, अटैची आदि का ताला चटकाकर दस हजार नगद, एक सोने का मंगलसूत्र, कान का झाला, सोने की एक अंगूठी समेत हजारों रुपये के सोना-चांदी के आभूषण समेट लिया। 
रात में लगभग दो-तीन बजे के करीब माधुरी सिंह जगी तथा आंगन में जाने के दरवाजा खोलने लगी तो बाहर से बन्द था। शक होने पर परिवार के अन्य लोगों को हो-हल्ला कर जगाया। बाहर बन्द दरवजा खुला तथा घर के अंदर बिखरे कपड़ों, टूटे बक्से का नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए। वही, बुधवार की सुबह हरिओम गुप्ता अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा देख परेशान हो उठे, लेकिन उनकी दुकान से कुछ चोरी नहीं हुआ था। पुलिस चौकी बेरुआरबारी के इंचार्ज विजय प्रताप सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो