संकट बने लौट रहे प्रवासी, मुंबई से लौटे युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव, अब कुल 13 केस
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जनपद में एक युवक की जांच रिपोर्ट में पॉजीटिव पाया गया। ग्राम हरद्वारी ब्लाक बरसठी निवासी युवक का सैंपल पॉजीटिव मिला है। युवक बीते 29 अप्रैल को मुंबई से चलकर 2 मई को अपने घर पहुंचे थे। जिसकी जानकारी होने पर इनका सैंपल 11 मई को लिया गया। गुरूवार को प्राप्त रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
ज्ञातव्य हो कि इसके पहले जनपद के सभी 8 कोरोना पॉजीटिव ठीक हो चुके थे। जिसके बाद बीते 11 मई को तीन नये केस सामने आये है। जो सब के सब मुंबई से लौटे प्रवासी श्रमिक है। इसके बाद 13 मई को एक व्यक्ति का सैंपल और पॉजीटिव मिला। ग्राम शेखपुर सुतोली ब्लाक खुटहन निवासी यह युवक मुंबई से 3 मई को चलकर के 5 मई को अपने गांव पहुंचा था। जिसके बाद 10 मई को उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। वहीं गुरूवार को ग्राम हरद्वारी ब्लाक बरसठी निवासी युवक का सैंपल पॉजीटिव मिला है।
इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजीटिव की संख्या कुल 13 हो गई है। गुरूवार को 143 सैंपल नये लिए गए हैं। अबतक यह 1670 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें 1181 का रिजल्ट आ चुका है। वहीं 489 सैंपल्स के रिजल्ट आने शेष है।