संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत पर पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
रामगढ़/मीरजापुर। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव में मंगलवार की देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति समेत चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है। उधर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया है।
बताया गया कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव में मंगलवार की देर शाम चंदा 24 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की शादी गोविंद जायसवाल से दो वर्ष पूर्व हुई थी। बताते हैं कि बीते मंगलवार को ही पति गोविंद जमशेदपुर से घर लौटा था। विवाद के बाद चंदा ने अपने मायके रामनगर दुद्घी फोन कर अपने पिता रमेश जायसवाल से आप बीती बताई।
मृतका के पिता ने कहा कि पूरी बात बताने के बाद लड़की ने फोन रख दिया। कहा रात में लगभग 12 बजे गोविंद ने फोन कर बताया कि चंदा की मौत हो गई है। सूचना पर मायके के लोग भी तेलाड़ी गांव पहुंचे। इससे पूर्व पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के पिता रमेश जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने पति गोविंद जायसवाल, ससुर राजकुमार, सास उषा देवी, देवर अमरेश कुमार पर दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सूचना पर सीओ सदर अभिनव यादव, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह भी मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। सामाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।