सैदपुर तहसील में मिला एक कोरोना पॉजीटिव, नोएडा से आया था गांव


एक और मिला पॉजीटिव मरीज, संख्या पहुंची 75 के पार

जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिला प्रशासन की कोशिशों के बावजूद यहां पर कोरोना पॉजीटिव मरीज हर दिन मिल रहे हैं। रविवार को आए जांच रिपोर्ट में खानपुर थाना क्षेत्र के भूवरपुर निवासी प्रवासी युवक कोरोना पॉजीटिव मिला। संक्रमित को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद स्थित कोविड लेवल वन अस्पताल में भेजा जा रहा है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 76 हो चुकी है, वहीं एक्टिव मामले 69 हो चुके हैं। 
सैदपुर तहसील के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित भूवरपुर गांव के रहने वाले प्रवासी का स्वैब बीते 19 मई को नोएडा में लिया गया था। इसके बाद वह श्रमिक ट्रेन से सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां थर्मल स्कैनिग होने के बाद बस से सैदपुर आया। वहां भी जांच के बाद उसे रोडवेज बस ने बिहारीगंज छोड़ दिया, जहां से वह अपने एक मित्र के साथ बाइक से घर पहुंचा था। लगातार कोरोना वायरस के अटैक से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जिला प्रशासन वायरस स्व बचाने को लेकर तमाम तरीके अपना रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार