रिश्तेदार के यहां से लौट रहे लोगों की गाड़ी गढ्ढ़े में पलटी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, सात घायल


जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। प्रयागराज के कीडगंज मोहल्ला से लॉकडाउन के पहले एक शादी समारोह में सोनभद्र ओबरा में शामिल होने गये एक परिवारीजन शनिवार रात लौट रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर भीरपुर रिपोर्टिंग चौकी के समीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी। जिससे मौजिक में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। 
सूचना के मुताबिक 20 मार्च को कीड़गंज निवासी अरमान उल्ला अपने परिवार के दर्जन भर लोगों के साथ सोनभद्र के ओबरा में एक शादी समारोह में रिश्तेदार के यहां शामिल होने गये थे। 23 मार्च को शादी सम्पन्न के बाद अचानक लॉकडाउन हो गया। जिससे वह परिवार सहित वहीं रूक गये थे। काफी दिनों तक लॉकडाउन खुलने का इंतजार करने के बाद 16 मई रात 8 बजे एक मैजिक से परिवार सहित कीडगंज प्रयागराज अपने घर लौट रहे थे। 
अभी वें करछना थाना क्षेत्र के पुलिस रिपोर्टिंग चौकी भीरपुर स्थित बरम की पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि रात एक बजे मैजिक अनियंत्रित होकर नीचे गड्ढे में पलट गयी। जिसमें मौजिक पर सवार लोगों को गंभीर चोटे आई। स्थानीय लोगांे व पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां अरमान उल्ला (50), रजिया (52), शेर अली उर्फ शेरू (18) को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों में इसराइल, मोना, आमना, आतिम, ताशीर, सिकन्दर एवं शफीरा गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिनका एसआरएन में इलाज चल रहा है। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं यह प्रश्न उठता हैं कि सभी जिलों के बार्डर सील करने के मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद सोनभद्र से इतने लोग एक गाड़ी में कैसे यहां तक आये।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार