रिश्ता हुआ कलंकित: वहशी चाचा ने मासूम भतीजी को बनाया हवस का शिकार, हुआ गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
ग़ाज़ीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई। जहां एक 40 वर्षीय चाचा ने अपनी मासूम भतीजी से रेप केके आरोप में गिरफ्तार हुआ है। यह घटना शनिवार को हुई थी, जब लडक़ी छत पर बच्चों के साथ खेल रही थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के अनुसार आरोपी की नगर में ही टीवी की दुकान है। लॉकडाउन की वजह से युवक फिलहाल में काफी समय से घर पर ही रह रहा था। हादसा शनिवार को तब हुआ जब मासूम बच्ची अपने दोस्तों के साथ छत पर खेल रही थी। उसी दरम्यान रिश्ते में चाचा भी छत पर टहल रहा था। खेल रहे बच्चों पर जब उसकी नजर पड़ी तो उसके अंदर की बहशी दरिंदा जग गया। वह अपनी ही मासूम भतीजी को छत के कोने में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की।
इस बात की जानकारी परिजनों को तब हुई जब मासूम दर्द से कराह रही थी। बच्ची से जब पूंछा गया तो वह अपने साथ हुए घटना को एक-एक कर बताई। मासूम की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। उसके बाद पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दिया। शहर कोतवाल धनंजय मिश्र ने बताया कि परिजनों से मिली तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज हो गया हैं। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।