रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत



जनसंदेश न्यूज़
दुल्लहपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के अतरौला गांव समीप स्थित रेलवे ट्रैक पर उस वक्त सनसनी फैल गई। जब गांव के ही एक युवक की ट्रेन के जद में आने से मौत हो गई। 
अतरौला गांव निवासी जयहिंद चौहान 18 वर्ष पुत्र अर्जुन चौहान दोपहर 12 बजे अपने गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी वक्त मऊ से बनारस जाने वाली श्रमिक ट्रेन के चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि जयहिंद  तीन महीनों से काफी तनाव में रहे थे और वह मानसिक तनाव के कारण ट्रेन से कट गया। युवक की मौत से परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो