राहत: पूरे प्रदेश में कहीं भी आने-जाने पर पास की जरूरत नहीं, बना देश का पहला राज्य


जनसंदेश न्यूज़
राजस्थान। कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन (LockDown) को बढ़ा दिया गया है। 4 मई से शुरू हुआ लॉकडाउन 3.0 मई 17 तक चलेगा। इसी बीच राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है। सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gahalot) सरकार ने पूरे प्रदेश में कहीं भी आने-जानेकी छूट दे दी है। लेकिन यात्रा सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच ही की जा सकती है। हालांकि, हॉटस्पॉट (HotSpot) इलाके के लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे। 
बता दें कि लॉकडाउन समाप्त होने के पहले राज्य के अंदर एक जिले से दूसरे जिले में इस तरह आवाजाही की छूट देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों (MLAs) और सांसदों (MPs) के साथ बैठक के बाद यह फैसला किया। 



गहलोत ने जिला और अधीनस्थ अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन या दूसरे राज्यों में ट्रेन या बस से जाने के लिए पास जारी करने को अधिकृत किया है। इससे पहले राज्य के गृह विभाग को इसका अधिकार था। 
बैठक में स्पीकर डॉ. सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौर और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी भी शामिल थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार