प्राकृतिक कोरोना का अंत अगले सूर्यग्रहण तक, मानव निर्मित कोरोना का अंत अनिश्चय


जनसंदेश न्‍यूज


चिरईगांव/वाराणसी। पूरी दुनिया में कहर बरपा रही वैश्विक महामारी वायरस लाइलाज बना हुआ है। इस वायरस का उपचार सुरक्षा के लिए टीके व रोकथाम के लिए विश्व के वैज्ञानिक, डॉक्टर्स, वैद्य दवा की खोज में लगें हुए हैं। तो वहीं ज्योतिष विद्या के जानकार वायरस के अंत होने की सटीक भविष्यवाणी करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में पांडेयपुर निवासिनी प्रख्यात ज्योतिशिचार्या शालीनी खरे ने कोरोना के अंत होने की भविष्यवाणी करते हुए बताया कि यह महामारी प्राकृतिक आपदा है तो इसका अंत अगले सूर्यग्रहण के शुरू हो जाएगा यदि, यह वायरस मानव निर्मित है तो इसके अंत पर अनिश्चितता बनी रह सकती हैं।


शालीनी खरे के अनुसार कोरोना का आरम्भ दिसंबर 2019 में सूर्य ग्रहण लगने के बाद से हुआ है। वहीं, इसका प्रकोप 21 जून 2020 तक अधिक रहेगा। यह 2020 का पहला सूर्य ग्रहण होगा। शास्त्र के अनुसार 21 जून को लगने वाले सूर्य ग्रहण के बाद इसका स्तर घटने लगेगा। वहीं, इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 12 दिसंबर 2020 को लग रहा है। ज्योतिष के अनुसार 14 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लगने के बाद कोरोना वायरस का अंत लगभग हो जाएगा। लोगों की दिनचर्या एक नए तरीके से आरम्भ होगी।शनि तो वक्री हो ही गया है। धीरे धीरे और भी ग्रह वक्री हो रहे हैं।


18  जून से 25 जून के बीच चार ग्रह (बुध, गुरु, शुक्र, शनि) एक ही समय पर वक्री चाल चलेंगे। वहीं राहु केतु को भी जोड़ लिए जाने पर वक्री गति चलने वाले ग्रहों की संख्या 6 हो जाएगी। ग्रहों की यह स्थिति 15 जुलाई तक काल सर्प दोष के साथ रहेगी। हम इस समय को ज्योतिषीय दृष्टि से कदापि उत्तम नहीं कह सकते। ये समय व्यतीत हो जाने के उपरांत कुछ राहत हो सकती है।इसके पश्चात दिसम्बर के ग्रहण के जाने के बाद स्थिति और सुदृढ़ होगी। परंतु यहां एक बाद ध्यान देने योग्य है कि यदि यह प्राकृतिक आपदा है तो निश्चित रूप से इसका खात्मा उपरोक्त समयानुसार हो ही जाना चाहिए, परन्तु यदि यह मानव निर्मित है तो लंबे समय तक नियमों का पालन करते रहना होगा। क्योंकि जानबूझकर किए गए कृत्य को प्रकृति अधिक दंड देती है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार