पूर्वांचल के इस जिले में कोरोना विस्फोट, मिले एक साथ 28 मरीज, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जनपद में कोरोना ने बड़ी उछाल मारी है। शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक साथ 28 नये कोरोना संक्रमित है। इसकी सूचना लगते ही पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से एक तरफ जहां प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई। वहीं दूसरी तरफ जनपदवासियों में भी भय का माहौल व्याप्त हो गया।
नये मिले कोरोना पॉजीटिव केसों के बाद जनपद में संख्या बढ़कर 76 हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत और 11 लोगों के स्वस्थ होने के बाद वर्तमान में 63 एक्टिव केस है। हालांकि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कोरोना पॉजीटिव के गांवों को चिन्हित कर हॉट स्पॉट बनाना शुरू कर दिया है।
जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जो मरीज मिले है। वें सभी प्रवासी श्रमिक बताये जा रहे है। जिसमें 18 मरीज जौनपुर नगर पंचायत के बताये जा रहे है। वहीं एक महिला सहित 27 पुरूषों में कोरोना संक्रमण मिले हे।