पंखे के हुक से लटक कर युवक ने दी जान, महाराष्ट्र का रहने वाला है युवक
मृतक के दोस्तों ने आस-पास के लोगों को दी सूचना, पहुंची पुलिस
जनसंदेश न्यूज़
रसड़ा/बलिया। कस्बा के स्टेशन रोड शिवम गली में गुरुवार की सुबह कमरे के अंदर पंखे के हुक से युवक ने लटक कर अपनी जान दे दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय, सिटी इंचार्ज सुरेंद्र नाथ सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कस्बा के स्टेशन रोड शिवम गली ओंकार नाथ के कटरा में लगभग छह माह पहले से महाराष्ट्र के जनपद सांगली थाना कड़ेगांव ग्राम कोटेबाड़ी निवासी शरद पोपट शालूखे (26) पुत्र पोपट शंकर शालूखे अपने दोस्तों थाना खेराडे, बीटा रास्ता खेराडे बागी गांव निवासी मयूर गणपत यादव (22) पुत्र गणपत तानाजी यादव व चीरम्याक तालुका जट गांव निवासी आकाश भारत कोड़े (23) पुत्र भारत कोड़े के साथ रहता था। वह सोने चांदी गलाने का काम करते थे। बुधवार की रात रोजमर्रा की तरह खाना पीना करने के बाद तीनों दोस्त सो गए।
गुरुवार की सुबह शरद पोपट सालुखे ने अपने कमरे के अंदर चिटकिनी बन्द कर पंखे के हुक में नायलोन के रस्सी गले में बांधकर कूलर पर चढ़कर फांसी के फंदे से झूल गया। इससे उसकी मौत हो गई। बगल में सोए उसके दो दोस्त उठे और ढूंढने लगे। दरवाजा तोड़कर अंदर देखे तो पंखे के हुक से शरद पोपट सालूखे झूला हुआ था। तुरंत दोस्तों ने आस-पास के लोगों को आवाज देकर बुलाया और शव को नीचे उतारा।