पहले दोनों हाथों की नस और फिर फंदे पर झूल कर युवक ने कर ली आत्महत्या, एक सप्ताह पहले ही अहमदाबाद से था लौटा



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। लॉकडाउन के बाद अहमदाबाद से पैदल चलकर एक सप्ताह पूर्व घर पहुंचे युवक ने देर रात घर के बंद कमरे में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घूरपुर थाना क्षेत्र के तातारगंज  निवासी शिवम सिंह 22 वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह इंटर तक की पढ़ाई पूरी करके घर की जिम्मेदारी उठाने के लिए वह अहमदाबाद जाकर के किसी कंपनी में नौकरी करने लगा। लॉकडाउन के शुरुआती दौर में जब प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों की ओर चल पड़े उस समय शिवम सिंह अहमदाबाद से पैदल चल कर के अपने घर आया था।
शनिवार देर शाम वह अपने बंद कमरे में अपने दोनों हाथों की नसें काट कर छत की चुल्ले से साड़ी द्वारा फांसी लगा लिया। बहुत देर तक जब उसके कमरे से कोई आहट नहीं आई तो घर वालों ने दरवाजा खटखटाया। उधर से कोई आवाज ना आने पर दरवाजा तोड़ कर के जब देखे सबके होश उड़ गए। आनन-फानन में परिवार वालों ने उसे उतार कर के जसरा के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार की सुबह घूरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार का रो-रोकर के बुरा हाल है। शिवम सिंह की मौत पर परिवार वालों से बात करने पर कोई कारण का पता नहीं चल पाया। वहीं पर गांव में लोगों के मध्य तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार