पड़ोसियों ने बिजली काटा तो युवती ने कर दिया प्रेमी को फोन, विवाद में चली गोली दो घायल
चुर्क चौकी क्षेत्र के रौप गांव का मामला, दो हमलवार असलहे के साथ गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। सदर कोतवाली अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी चुर्क के रौप गांव में शनिवार की देर रात प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद के दौरान बदमाशों ने छत से फायरिंग कर दो युवकों को जख्मी कर दिया। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया है। पुलिस रविवार को असलहा बरामद करने के साथ ही दो बदमाशों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया गया कि रौप गांव में एक युवती अपनी मां के साथ रहती है। युवती के घर मीर्जापुर जनपद निवासी एक युवक का आना जाना है। युवती के मकान के पास ही एक मकान में कुछ लोग किराए पर रहते हैं। किराएदारों ने उसके घर में अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन दे दिया था। शनिवार को बिजली आपूर्ति रात में ठप कर दी गई। युवती व उसकी मां बिजली जोड़ने के लिए कही तो विवाद हो गया। इसके बाद युवती ने इसकी सूचना अपने प्रेमी को दी। युवक कार से रात एक बजे गांव धमक पड़ा और अपने दो साथियों के साथ किराए वाले मकान के पास जा पहुंचा। वह बाहर से ही युवकों को भला बुरा कहने लगा।
इस पर भवन में रह रहे लोग असलहा लेकर छत पर जा पहुंचे और फायरिंग करने लगे। इससे आमडीह गांव निवास प्रमोद सिंह व अनिल यादव घायल हो गए। गोली के कई छर्रे कार पर भी लगे हैं। घायलों में प्रमोद सिंह की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र रात में ही मौके पर पहुंचे लेकिन गोली चलाने वाले वहां से फरार हो गए। पुलिस की दबिश के दौरान रविवार की सुबह दो आरोपितों को दबोच लिया गया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अभी पीड़ितों द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी। असलहा का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा जाएगा।