नोएडा में मोबाइल कंपनी OPPO के नौ कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव , फैक्ट्री पर अनिश्चितकाल के लिए लगा ताला, इन जनपदों के हैं कर्मचारी
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की ओपो मोबाइल (OPPO Mobile) के फैक्ट्री में काम करने वाले नौ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मिले हैं। मामला सामने आते ही कारखाने में हड़कंप मच गया। फिलहाल, अग्रिम आदेश तक फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें अगले नोटिस तक काम पर नहीं आने के लिए कहा गया है।
नोएडा के डीएम सुहास एल वाई (DM Suhas L. Y.) का कहना है कि मेडिकल डिपार्टमेंट के अनुसार, उन्हें ओपो कंपनी की ओर से सूचना मिली है कि उसे 1200 लोगों की रिपोर्ट मिली है। इसमें से कुल नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नौ में से आठ लोग नोएडा के और एक व्यक्ति गाजियाबाद का रहने वाला है।
लॉकडाउन के बाद आठ मई को कंपनी का कामकाज फिर से शुरू किया गया था। कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कारखाने का परिचालन अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है। ओपो इंडिया कंपनी (OPPO India Company) ने खबर को कन्फर्म करते हुए बताया कि कारखाने को बंद कर दिया गया है। इसके बाद केवल कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए लोगों और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के पालन के साथ ही फैक्ट्री का काम शुरू किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि हम अपने सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रखने तथा परिसर को वायरस से मुक्त करने के लिए कड़े कदम उठाने जा रहे हैं। उसने कहा कि एक संगठन के रूप में कंपनी के कर्मचारियों और नागरिकों की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिक है। ऐसे में हमने ग्रेटर नोएडा में विनिर्माण संबंधी अपने सभी ऑपरेशन्स को बंद रखने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा कि उसने 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया है, जिसके परिणामों का इंतजार किया जा रहा है।