निजी अस्पताल में घुसकर मारपीट व दबंगई, भुगतान को लेकर हुई मारपीट, पुलिस से शिकायत
घायल पीड़ित का एमबीएस में चल रहा इलाज
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्यादपट्टी निवासी बृजेश कुमार सिंह ने भदोही कोतवाली प्रभारी श्रीकांत राय को पत्रक देकर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामरायपुर के चार लोगों पर अस्पताल परिसर में घुसकर गाली गलौज करने, मारपीट व फर्नीचर को तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बृजेश कुमार भदोही हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर का प्रबन्धक हैं। विपक्षी ने अपने पत्नी की डिलीवरी भदोही हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर में करायी थी। आरोप हैं कि भुगतान की बात को लेकर विपक्षी धनउगाही के प्रयास में दबंगई कर रहा था। बृजेश ने हॉस्पिटल को दबंगों से मुक्त कराने के लिए बुधवार को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
एसपी ने मामले को गम्भीरता से देखते हुए भदोही पुलिस को हाथों हाथ पत्रक पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। एसपी के निर्देश के बाद भी स्थानीय पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नही लिया। पीड़ित द्वारा दिये गए शिकायती पत्र के मुताबिक गुरूवार को जब बृजेश अस्पताल में काम कर रहा था चारों आरोपियों ने हॉस्पिटल में घुसकर इलाज की बात को लेकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए फर्नीचर तोड़ दिए और लात घुसे से बुरी तरह पिटाई भी किए साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित को घायल अवस्था मे महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल लाया गया। पीड़ित ने भदोही कोतवाली में लिखित तहरीर देकर विपक्षियों पर कार्यवाही करने की माँग की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घायल पीड़ित का एमबीएस में मेडिकल मुवायना कराने में जुटी हुई थी।