नहाते समय टिकटॉक बनाना पड़ा महंगा, गंगा में डूबने से पांच युवकों की गई जान, मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। मनोरंजन के आधुनिक साधन टिकटॉक ने रामनगर में पांच युवकों की जान ले ली। शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट पर गंगा नदी में डूबने से शुक्रवार को 5 युवकों की मौत हो गई है। पांचों युवक नहाते समय गंगा में टिकटॉक वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान अचानक पांचों गहरे पानी में चले गये। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। गोताखोरों की मदद से पांचों किशोरों के शव को गंगा से बाहर निकाला गया।
रामनगर थाना क्षेत्र के वारी गढही निवासी तौफीक पुत्र रफीक (20 वर्ष), फरूद्दीन पुत्र मुमताज (14 वर्ष), सैफ पुत्र इकबाल (15 वर्ष), रिजवान पुत्र शाहिद (15 वर्ष) व रेहान पुत्र नेयाज खां उर्फ गुड्डू (14 वर्ष), शुक्रवार की सुबह सिपहिया घाट पर नहा रहे थे। इसी दौरान टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान सभी गहरे पानी में चले गये। जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पांचों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। मौके पर एसपी सिटी, सीओ के साथ भारी पुलिस बल मौजूद है। सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पिछले साल भी तीन किशोरों की डूबने से हुई थी मौत
रामनगर थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के कोदोपुर वार्ड के सामने गंगा नदी में स्नान कर रहे पांच में से तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई थी। मौके पर गोताखोरों संग पहुचीं पुलिस तथा पीएसी व एनडीआरएफ की टीम ने सभी किशोरों को मात्र 20 मिनट में ही खोज निकाला था।