मुंबई से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजीटिव, घोसी के इस गांव का है युवक, 7 लोग क्वांरटीन
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जनपद में प्रवासियों से बढ़ता कोरोना थमने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में शनिवार को घोसी थाना क्षेत्र के मझवारा के मिश्रौली गांव में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज पाया गया। जिससे जनपद में कुल मिलाकर 23 मरीज हो गए।
बताते चले कि घोसी थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में एक युवक श्याम नारायण चौहान बीते 15 मई को मुम्बई से अपने घर आया था। जिसका सैम्पल जांच के लिए गोरखपुर गया था। इसी बीच उस युवक ने अपने ससुराल से अपनी पत्नी को भी वापस लेकर आ गया और वें दोनों गांव के बाहर एक झोपड़ी में रह रहे थे। आज उसकी पॉजीटिव रिपोर्ट आने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन -फानन में प्रशाशन ने उसके परिवार सहित 7 लोगों को क्वारन्टीन कर उनके नमूने जांच के लिए भेजवा दिया।