मुंबई से लौटा 16 सदस्यीय परिवार, दस वर्षीय बालक निकला कोरोना संक्रमित, अन्य के रिपोर्ट का इंतजार


कम उम्र के बच्चे में कोरोना संक्रमण मिलने से स्वास्थ महकमा अलर्ट

जनसंदेश न्यूज़
भदोही। जनपद में कोरोना का एक और पॉजीटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र के रमईपुर गांव के एक ही परिवार के 16 लोगों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया था। उनमें से दस साल के बालक की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट का इंतजार चल रहा है। इसके साथ ही अब तक जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या चार हो गई है। 



(भदोही में एक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्टेशन रोड पर पुलिस ने लगाया बैरियर)


जनपद में पहला पॉजीटिव केस दो अप्रैल को मिला था। दूसरा पॉजीटिव औराई के कलूटपुर का निवासी है, जिसे मिर्जापुर स्थित मंडलीय अस्पताल में रखा गया है, जबकि तीसरा मरीज जिले के सेमराध में मिला था। रमईपुर में मुंबई से एक ही परिवार के सोलह लोगों का आगमन जनपद में हुआ था। सभी लोगों मे कोरोना के लक्षण पाए जाने पर सोलह लोगों की सैम्पलिंग ली गयी थी। जिसमें शुक्रवार को एक दस वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर हड़कंप मच गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार