मुंबई से चलकर चंदौली आया था मीरजापुर का युवक, जांच के बाद मिला कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग सक्रिय
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। जमालपुर विकास खंड में जफरापुर गांव में कुछ दिन पहले बॉम्बे से आया एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। जमालपुर विकास खंड के जफरापुर गांव में कुछ दिन पहले मुंबई से आया एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आया है।
जमालपुर विकासखंड के जसरापुर गांव निवासी एक युवक 13 मई को मुंबई से चलकर चंदौली आया था। जहां उसकी जांच सैंपल लेने के बाद होम क़वारन्टीन के लिए घर भेज दिया गया था। जांच के बाद अब युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आया है। कोरोना पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। इस संबंध में सीएमओ ऑफिस तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले मुंबई से युवक चंदौली जनपद में आया था, जहां उसकी जांच सैम्पल चंदौली में ही लिया गया था। उसके बाद उसे होम क़वारन्टीन के लिए जमालपुर ब्लाक के जफ़रापुर गांव में भेजा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट अब कोरोना पॉजीटिव पाई गई है।