मीरजापुर के इस गांव में मिला कोरोना पॉजीटिव, गांव से तहसील तक का चक्कर लगाया है संक्रमित युवक, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। मुम्बई से करछना गांव में आये एक व्यक्ति का रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाये जाने की सूचना पर पूरे करछना तहसील व आस-पास के गांवों में हड़कंप मच गया है। करछना गांव निवासी एक व्यक्ति बीते 21 मई को मुम्बई से आया था। जिसको होम क्वारंटीन में रखा गया था, लेकिन उसने लापरवाही करते हुए उसका आस-पास के कई लोगो के साथ उठना-बैठना भी रहा और इस दौरान सरकार द्वारा दिये जाने वाली राहत सामग्री किट तहसील मुख्यालय लेने तहसील गया था और वहां कई लोगो के संपर्क में भी आया। जिससे तहसील प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।
उस युवक को आए एक सप्ताह हुआ है और उसने होम क्वारंटीन न रहकर लापरवाही करते हुए घूमता था। उसके घर से तहसील, थाना व मुख्य बाजार मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। वह इस दौरान कई लोगो के संपर्क में भी आने से इंकार नही किया जा सकता। ट्रेन से 21 मई को संतलाल का पुत्र अरविन्द रजक भी मुम्बई से आया था। पिता-पुत्र दोनों 22 तारीख को मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज में हुए 80 लोगो की रैंडम जांच रिपोर्ट में बुधवार को 80 लोगो में संतलाल रजक की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी।
युवक के घर में 2 कमरे है। उन्हीं कमरों में युवक व उसके परिजन रहते थे। जिससे पूरे परिवार में संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है। सूचना पर सीओ करछना आशुतोष तिवारी व एसओ करछना सुनील वाजपेयी सहित प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एम्बुलेंस से पिता-पुत्र को कोटवा ले गयी और घर को सील कर दिया है। प्रशासन के द्वारा प्रवासियों को होम क्वारंटीन तो कर दिया गया है, लेकिन उनकी निगरानी नही की जा रही है और कई प्रवासियों द्वारा दिशा-निर्देशों का भी पालन नही किया जा रहा है। जिससे संक्रमण व्यापक पैमाने पर भी फैल सकता है।