लॉकडाउन में रिश्तेदार के यहां रूका युवक, रात में महिला के साथ करने लगा अश्लील हरकत, ऐसे खुली पोल....
जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। घर पर रूके रिश्तेदार ने सो रही महिला के साथ अश्लील हरकत की। महिला के शोर मचाने पर परिजन जाग गए। तथा रिश्तेदार को पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हवालात में डाल दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम कहली सादलपुर निवासी एक व्यक्ति के साथ उसका रिश्तेदार ईट भठ्ठे पर काम करता था। लाकडाउन हो जाने के कारण वह युवक रिश्तेदार के यहां रुक गया। आरोप है कि रिश्तेदार के यहां रूक कर युवक भोजन आदी मुफ्त खाता रहा। रात के समय युवक सो रही महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। महिला के जाग जाने और शोर मचाने पर परिजन जाग गए और रिश्तेदार युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक उदयराज सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह ग्राम बनवा का पूरा थाना बहरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थाने के हवालात में डाल दिया है।