लखनऊ से लौट रहे लोगों की कार को डीसीएम ने मारी टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत, दो गंभीर
जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। कोतवाली क्षेत्र के दसांव गांव के समीप लखनऊ से लौट रही एक स्वीफ्ट डिजायर कार को एक डीसीएम कार ने टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को नजदीकी चिकित्सालय इलाज हेतु भेजवाया।
सूचना के मुताबिक मऊ के कोपांगज निवासी वकार इस्लाम और गुलाम रसूल के पुत्र लखनऊ में रहते थे। लॉकडाउन के कारण वें वहां फंस गये थे। जिन्हें लेने के लिए कुछ लोग गये हुए थे। रास्ते में लौटते समय अतरौलिया के दसांव गांव के समीप उनकी स्वीफ्ट डिजायर कार को डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी के परखचे उड़ गये। टक्कर इतना खतरनाक था कि मौके पर ही कार में सवार अली मोहम्मद (24) व जमीन हसन (30) की मौत हो गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नासिर हुसैन, अहमद रजा और कमरूज्जमा शेरू को नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां रास्ते में ही नासिर हुसैन ने भी दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में चल रहा है। पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।