लड़की से फोन पर बात करने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में चला चाकू, एक की मौत, तीन घायल


गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के सारसौड़ा रामपुर की घटना

जनसंदेश न्यूज़
गौराबादशाहपुर/जौनपुर। रविवार की दोपहर बाद गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरसौड़ा रामपुर गांव में दो पक्षों में लड़की को फोन करने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गई। जिसने एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से लैस होकर हमला बोल दिया। चाकू लगने से एक ही पक्ष के चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसमें एक कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 
आरोप है कि एक पक्ष का लड़का दूसरी पक्ष की एक लड़की से फोन पर बातें करता था। इसी बात से खुन्नस खाए दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष पर रविवार की दोपहर चाकू से लैस होकर हमला बोल दिया। घटना में एक ही पक्ष से शौकत, शकील, मो सिराज और लियाकत चाकू लगने से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां उपचार के दौरान सेराज 21 पुत्र मुकादम की उपचार के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ केराकत आजय श्रीवास्तव ने घर मे छुपाया हुआ घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। पुलिस हमलावर पक्ष से दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर ने बताया कि अभी फिलहाल किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो