क्वांरटीन से निकलकर गंगा स्नान करने चले गये युवक, पांच पर मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
लालगंज/बलिया। क्वारंटाइन सेन्टर से निकलकर गंगा स्नान करना व घूमना युवकों को भारी पड़ा। पुलिस ने ऐसे पांच युवकों पर लॉकडाउन उल्लंघन एवं महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बता दंे कि प्राथमिक विद्यालय भुसौला कोरेनटाईन सेण्टर है, जहां विभिन्न शहरों से आये दर्जम भर लोग रह रहे है। मंगलवार की शाम को चौकी प्रभारी लालगंज सुनील सिंह घाटों का निरीक्षण कर रहे थे कि कुछ युवक तिवारी घाट पर नहाते मिले। बाहर निकलने पर पूछताछ की गई। युवकों ने बताया कि हम लोग प्राथमिक स्कूल भुसौला पर कोरेनटाईन है और नहाने आये है। चौकी इन्चार्ज ने नाम, पता पूछा। युवकों में भुसौला निवासी धनजी चौरसिया पुत्र कामेश्वर चौरसिया, दीपक यादव पुत्र हरेराम केरल से आये है। शेखर यादव पुत्र हीरा यादव गुजरात आये है। दिनेश सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह। अप्पू पुत्र सब्बीर है।