कोरोना संकट के समय भाजपा ने जरुरतमंदों की तन-मन-धन से की सेवा


काशी क्षेत्र के प्रकल्प, प्रकोष्ठ एवं विभागों की बैठक सम्पन्न



जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस संकटकाल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंदों की तन-मन-धन से सहायता की। वह शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से काशी क्षेत्र के तहत आने वाले सभी प्रकल्पों, प्रकोष्ठों एवं विभागों की बैठक कर कर रहे थे।
अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी आपदा को अवसर में बदलने की ताकत अगर किसी में हैं तो वो प्रधानमंत्री मोदी में हैं। वैश्विक महामारी कोरोना संकट से समूचा विश्व त्राहिमाम कर रहा है। लेकिन पीएम मोदी ने अपने नेतृत्व क्षमता से देश में सही समय पर लॉकडाउन कर कोरोना संक्रमण से देशवासियों को सुरक्षित कर लिया। विकसित देशों में हो रही मौतों की तुलना में भारत जैसे विकासशील देश में कोरोना से हो रही मौतों का आकड़ा बहुत ही कम है। 
उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की बड़ी संख्या में वापसी पर उनके भोजन, पानी सहित सभी व्यवस्थाओं  का पार्टी कार्यकर्ता पूरा ध्यान रखे हुए हैं। इसका सकारात्मक संदेश जा रहा है। पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। प्रकोष्ठों, प्रकल्पों एवं विभागों के संयोजकों व सहसंयोजकों से उन्होने कहा कि प्रत्येक माह में क्षेत्र और जिला स्तर पर दो बैठक करनी है। जिसमें एक संगठनात्मक व दूसरी व्यक्तित्व विकास के लिए बैठक करनी है। 
काशी व गोरक्ष प्रांत के संगठन महामंत्री रत्नाकर ने प्रकल्पों, प्रकोष्ठों एवं विभागों के संयोजकों व सह संयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन में केंद्र और प्रदेश सरकार ने जो कार्य किए हैं, वो निश्चित रूप से सराहनीय है। आज पूरा विश्व इस महामारी से त्रस्त है। ऐसी विषम परिस्थिति में प्रधानमन्त्री मोदी जैसे कुशल नेतृत्व के कारण ही हम सब इस संकट से काफी हद तक उबर चुके हैं। 
उन्होंने कहा कि इस संकटकाल ने हमें आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया। पहले पीपीई किट हो या मास्क सब कुछ विदेशों से आयात होता था, जबकि आज हम इन्हे अपने यहां बनाकर दूसरे देशों में निर्यात करने की स्थिति में आ गये हैं। पहले एक लाख 70 हजार करोड़ का पैकेज और फिर 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज की घोषणा सरकार की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दर्शाता है। लोकल से वोकल का मंत्र स्थानीय वस्तुओं को प्राथमिकता देने का एक अवसर है। केंद्र और प्रदेश सरकार वर्तमान के साथ साथ भविष्य की भी चिंता करती है। 
बैठक में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सतीश पांडेय, राजकुमार शर्मा, डा. अशोक राय, एनपी सिंह, डा. सुनील मिश्रा,अमित राय, नम्रता चौरसिया, जितेंद्र लालवानी, अनिल श्रीवास्तव, मारकंडे वर्मा, मुरलीधर सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, चंदन दास,अजय सिंह आदि प्रमुख रूप से जुड़े थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार