कोरोना के जंग में एचएलए होटल्स का अहम योगदान, कंपनी ने जिलाधिकारी को सौंपा 100 पेटी हैंड सैनेटाइजर



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन फोर लागू होने के बावजूद यह लगातार फैलता जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन इस संक्रमण को रोकने के लिए लगातार जुटा हुआ है। कोरोना के इस जंग में अब एचएलए होटल्स प्रा. लि. भी उतर गया है और सरकार के साथ ही जिला प्रशासन का साथ निभाने के लिए कंपनी ने गुरुवार को 100 पेटी हैंड सैनेटाइजर उपलब्ध कराया।
एचएलए होटल्स प्रा. लि. के प्रबंधतंत्र का मानना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को सावधानी और जागरुकता की बदौलत ही रोका जा सकता है। गरीब और कमजोर तबके के पास इतना पैसा नहीं है कि वह सैनेटाइजर खरीद सके। लिहाजा, छोटा लालपुर निवासी कंपनी के महाप्रबंधक हीरालाल जायसवाल ने नेक पहल करते हुए अपनी फैक्ट्री में निर्मित 100 पेटी हैंड सैनेटाइजर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया, ताकि जरुरतमंदों को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जा सके। महाप्रबंधक हीरालाल जायसवाल के पुत्र अभिषेक जायसवाल ने 100 पेटी हैंड सैनेटाइजर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को उनके आवास पर उपलब्ध कराया। साथ ही कहा कि जिला प्रशासन को यदि और सैनेटाइजर की आवश्यकता होगी तो कंपनी उपलब्ध कराने को सदैव तैयार रहेगी। अभिषेक जायसवाल ने जनमानस से अपील की कि लॉकडाउन फोर में मिली छूट का वेजा फायदा न उठाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें। बहुत आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार