खुशखबरी: चंदौली का पहला कोरोना मरीज हो गया चंगा, फिर भी चिकित्सकों ने घर पहुंचने पर दी यह सलाह


चिकित्सकों ने घर पर ही सात दिनों तक होम क्वांरटीन की दी सलाह


अस्पताल से ठीक होकर लौटा जनपद का पहला कोरोना मरीज

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में कोविड-19 के पहले संक्रमित मरीज ने कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से मात दे दी है। मैनुद्दीनपुर निवासी मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी स्थित दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय अस्पताल वाराणसी से छुट्टी दे दी गयी है। अस्पताल से घर-वापसी के वक्त चिकित्सकों ने कोरोना की जद में रहे व्यक्ति को सात दिन के होम क्वारंटीन की सलाह दी है।
विदित हो कि बबुरी थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर निवासी एक व्यक्ति जो महाराष्ट्र के मुम्बई से लाकडाउन में अपने आटो को चलाकर लौटा था। वह अपने साथ महाराष्ट्र से कोविड-19 संक्रमण भी ले आया। जिला प्रशासन को जब मैनुद्दीन निवासी उक्त व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई तो महकमे में हड़कंप मच गया। क्योंकि यह जनपद में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला था। इसके बाद उसे रिकवर कर जिला अस्पताल से वाराणसी के एल-1 अस्पताल दीनदयाल में रखा गया। 
14 दिन के क्वारंटीन में रहने के बाद उचित देखभाल व दवा ईलाज से उक्त संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो गया और जब उसकी दूसरी जांच की गयी तो रिपोर्ट नेगेटिव आयी। इसके बाद बुधवार को चिकित्सकों ने कोविड-19 के संक्रमण की जद में रहे उक्त युवक को घर के लिए छुट्टी दे दी। इस दौरान चिकित्सकों ने सात दिन के होम क्वारंटीन के साथ-साथ अपनी इम्युनिटी पावर को मजबूत बनाए रखने के पोषणयुक्त खाद्य पदार्थों के सेवन की सलाह भी दी। 
इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीके ने बताया कि जिले के पहले कोरोना मरीज अवधेश की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे वाराणसी से डिस्चार्ज किया जा रहा है।जिसे एंबुलेंस के माध्यम से उसके घर छोड़ने की कार्यवाही की गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार