खेत से लौट रहे थे दो युवक, टेलर ने मारा धक्का, एक की दर्दनाक मौत


जनसंदेश न्यूज़।
इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर शनिवार को लगभग 11 बजे भैंसा खोह मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार दो  युवकांे को तेज रफ्तार टेलर ने कुचल दिया। जिसमे मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया।   
बताया जाता है कि जमालपुर निवासी दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोनभद्र से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। अभी वें भैंसा खोह के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही टेलर ने उन्हें कुचल दिया। जिसमें लल्लन हलवाई 48 वर्ष निवासी की मौके पर मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल चला रहे राममनोहर पुत्र सियाराम 45 वर्ष निवासी भदावल जमालपुर मोटरसाइकिल से दूर जा गिरा। जिससे उसको गंभीर चोटे आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भेजवाया। वहीं घायल की सूचना के आधार पर दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया। थाने पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोनो बराव घोरावल सोनभद्र मे जमीन लेकर खेती करते थे औऱ वही से लौट रहे थे। युवक की मौत से परिजनों के आंसू थम नहीं रहे थे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार