जवान का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम, ड्यूटी पर जाते समय हुई थी मौत


लॉकडाउन के कारण नहीं दिया जा सका गार्ड ऑफ आनर



जनसंदेश न्यूज
धीना/चंदौली। थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी जफरुद्दीन खान 45 वर्ष सेना के जवान का सोमवार को लखनऊ ड्यूटी जाते समय मडियाहू के समीप ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई थी। धीना थाना प्रभारी राजेश कुमार के सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर पीएम के बाद शव को लेकर देर रात घर पहुंचे। घर पर शव आने से महिलाएं चीत्कार कर रोने बिलखने लगी। लॉकडाउन से सेना की टीम शव को गार्ड ऑफ ऑनर देने नहीं दिए। वही मौके पर कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचा।
जफरुद्दीन खान आर्मी में इन दिनों लखनऊ के पाइनियर रेजिमेंट में तैनात थे। बीते 9 मार्च को घर आने पर लॉकडाउन होने के चलते घर पर ही रुक गए। रविवार की शाम विभाग ने फोन कर ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया था। सोमवार की अलसुबह ड्यूटी पर बाइक से लखनऊ जाते समय मडियांहू के समीप ट्रैक्टर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार की देर रात शव आने पर महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मंगलवार की सुबह गांव के ही कब्रस्तान में सेना के जवान के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। मौके पर सपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। वही सरकार से ड्यूटी पर जाते समय दुर्घटना में निधन होने पर सेना के जवान को शहीद का दर्जा देते हुए 50 लाख रुपये परिजनों को दिलवाने का मांग किया।
महिलाओं का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
घर पर सेना के जवान जफरुद्दीन खान का शव पहुंचने पर पत्नी शबाना बेगम, पुत्री शाबारिन व सुहाना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार